
राजधानी के जयपुर शहर में बदमाशों का हौसला और उनका तांडव लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही अज्ञात बदमाशों ने खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया था। ऐसा ही मामला एक बार फिर जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में बदमाशों ने आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। जहां देर रात घर के बाहर खड़ी कार को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। कार से आग की लपटें उठती देखकर स्थानीय लोग जमा हो गए और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।
नहीं थम रहा बदमाशों का तांडव
इससे पहले भी प्रतापनगर में बदमाशों ने तीन अलग-अलग सेक्टर में करीब एक दर्जन कारों के शीशे तोडऩे व आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था। प्रतापनगर से पहले जवाहर सर्किल, मानसरोवर, मालवीय नगर और वैशाली नगर में इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है। जवाहर सर्किल पुलिस ने कारों में आग लगाने व शीशे तोडऩे के मामले में दो जनों को पकड़ा था जबकि दो जने अब तक फरार चल रहे है। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे।
पुलिस के अनुसार सूर्य नगर निवासी गिरीश की घर के बाहर खड़ी कार में देर रात करीब तीन बजे बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया। कार से आग की लपटें निकलती देखकर स्थानीय लोग जमा हो गए और बड़ी मुश्किल से पानी व मिट्टी डालकर आग को बुझाया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना के सम्बंध में साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई इमीचंद ने बताया कि बदमाशों ने देर रात घर के बाहर खड़ी एक कार को आग लगा दी थी। इस मामले में बदमाशों की तलाश में कॉलोनी व आस-पास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल बदमाशों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। पीडि़त महात्मा गांधी कॉलेज से पीजी कर रहा है।
Published on:
04 May 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
