
अश्विनी भदौरिया / जयपुर। आमेर थाना इलाके में नई माता मंदिर के पास सूटकेस में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। शाम करीब सात बजे पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने आकर सूटकेस को खोला। सूटकेस के अंदर एक युवक की लाश निकली। जिसकी उम्र लगभग 20 से 25 साल के आसपास होने का अनुमान है। अभी मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली है।
पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर चोट का निशान हैं पुलिस हेड इंजरी ही मौत की वजह बता रही है। साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया है। इससे पहले एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँच कर साक्ष्य जुटाए। जहां पर सूटकेस मिला है वहां तक एक कार के पहिये के निशान दिखे हैं। पुलिस की माने तो सूटकेस के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। पुलिस शुक्रवार सुबह मृतक की शिनाख्त के लिए आस-पास के क्षेत्रों में जांच करेगी। साथ ही पुलिस थानों में भी दर्ज गुमशुदगी की जांच की जाएगी।
तलाशी में कुछ नहीं मिला
डीपीपी नार्थ सतेंद्र सिंह ने बताया कि सिर में चोट लगने से पुलिस मौत की वजह मान रही है। साथ ही गले पर भी 4 से 05 निशान है। हाथ मे 02 अंगूठी और कलावा बांध रखा है। जीन्स के पेंट की सभी जेब चैक करने के बाद भी पुलिस को कुछ हासिल नही हुआ है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका सारा सामान निकाल लिया गया होगा।
चुनरी से बांधा हाथ पैर को
सूटकेस में रखने के लिए युवक के हाथ पैर को चुनरी और स्कार्फ से बांधा गया था। सिर में चोट होने की वजह से पॉलीथिन से ढक रखा था। पुलिस हेड इंजरी ही मौत की वजह बता रही है।
Published on:
03 May 2018 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
