
pic
जयपुर। गणेश चतुर्थी को चहुंओर उल्लास का माहौल है। इसी बीच राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित हिंडौली थाना इलाके में माता के मंदिर से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। सथूर कस्बे में स्थित रक्तदंतिका मंदिर में डकैतों ने न केवल डाका डाला, बल्कि तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। आज सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो वहां पर तीन लोग खून से सनी हालत में देखकर दहशत फैल गई। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक को गंभीर हालत के कारण कोटा रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात करीब एक बजे के बाद कुछ डकैत मंदिर में घुसे और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। वे मंदिर के पीछे के रास्ते से मंदिर में घुसे और मंदिर परिसर में सो रहे मंदिर स्टाफ पर हमला कर दिया। इस दौरान राजू प्रजापत, राम अवतार और नवरत्न को बुरी तरह से पीटा। राजू ने विरोध किया तो सिर और पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। तीनों को बांधकर बुरी तरह से पीटा गया। उसके बाद माता के सोने और चांदी के गहने एवं अन्य जेवर सहित अन्य कीमती सामान व दानपेटी लूटने के बाद डकैत वहां से फरार हो गए।
आज तड़के इसकी सूचना जैसे ही लोगों को मिली, तुरंत पुलिस बुलाई गई। थानाधिकारी ने हालात देखकर तुरंत पुलिस अफसरों को बुलाया। पुलिस अफसरों ने मौके पर फोरेसिंग टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया है। मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के कस्बे में आरोपियों की तलाश की जा रही है। लूटे गए जेवरों और अन्य सामान कीमती बताए जा रहे हैं। मंदिर देव स्थान विभाग के अधीन है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में सीसी कैमरे नहीं होने से सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।
Published on:
19 Sept 2023 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
