
सवाईमानसिंह अस्पताल के सर्जरी विशेषज्ञों की टीम ने एक मरीज के अग्नाशय कैंसर की रोबोट से डबल बायपास सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुमिता.ए.जैन ने बताया कि मरीज एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था। पहले उसे कीमोथैरेपी दी गई। इसके बाद गेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी और जेजुनोस्टोमी (डबल बायपास) कर आंतों में आ रही रुकावट को दूर किया गया।
मरीज अब ट्यूमर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी ले रहा है। सर्जरी टीम में डॉ.जैन के साथ डॉ.दिनेश शर्मा, डॉ.चरण और ऐनेस्थीसिया से डॉ.सुनील चौहान और डॉ.कंचन शामिल थीं। जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ.सुमिता.ए.जैन ने बताया कि मरीज एक वर्ष से इस कैंसर से पीडि़त था। पहले उसे कीमोथैरेपी दी गई। इसके बाद गेस्ट्रोजेजुनोस्टोमी और जेजुनोस्टोमी (डबल बायपास) कर आंतों में आ रही रुकावट को दूर किया गया। मरीज अब ट्यूमर के इलाज के लिए रेडियोथैरेपी ले रहा है। सर्जरी टीम में डॉ.जैन के साथ डॉ.दिनेश शर्मा, डॉ.चरण और ऐनेस्थीसिया से डॉ.सुनील चौहान और डॉ.कंचन शामिल थीं।
Published on:
23 Dec 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
