
50 फीसदी यात्रियों के साथ आज से चलेंगी की बसें
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से जारी मॉडिफाइड लॉक डाउन आदेश के अनुरूप ग्रीन जिलों में रोडवेज की बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रोड़वेज प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर जारी मॉडिफाइड लॉक डाउन के अनुसार ग्रीन जिलों बांरा, बूंदी, गंगानगर, जालौर, सिरोही, प्रतापगढ़, चूरू जिलों में आवश्यकतानुसार बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए मुख्य प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए है। इसके साथ जो जिलें ग्रीन होंगे, उनमें संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जयपुर से रोडवेज बसें नहीं चलेंगी। वहीं, लो—फ्लोर बसों का संचालन 17 मई तक बंद रहेगा।
50 प्रतिशत यात्रियों को ही सफर कराएगी बसें-
बस केवल ग्रीन जिले की सीमाओं में संचालित की जाएगी। यदि पास का जिला भी ग्रीन है तो बसें एक दूसरे जिले में अनुमत सीमा तक संचालित की जा सकेगी। इसके अलावा बस यात्रियों के बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होगी। इसके साथ ही बस डिपो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। बसों का संचालन सामान्य दिनों की तरह नहीं किया जाएगा। बसों का संचालन केवल यात्रियों की मांग के अनुसार और जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना के अनुसार ही किया जाएगा।
Published on:
03 May 2020 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
