16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा से निकाले गए रोहिताश्व बोले वसुंधरा को सीएम बनाने की चलाऊंगा मुहिम

  लम्बे समय से वसुंधरा के समर्थन में और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के खिलाफ कर रहे थे बयानबाजी

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा से निकाले गए रोहिताश्व बोले वसुंधरा को सीएम बनाने की चलाऊंगा मुहिम

भाजपा से निकाले गए रोहिताश्व बोले वसुंधरा को सीएम बनाने की चलाऊंगा मुहिम

अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर।

भाजपा से निष्कासित होने के बाद रोहिताश्व शर्मा जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। रोहिताश्व शर्मा ने घोषणा की है कि वे 2023 में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। इसके लिए रथ भी तैयार कराया जा चुका है।
शर्मा ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेशभर में गांव और शहर- शहर में घूमकर लोगों से मिलूंगा। जब तक वसुंधरा राजे प्रदेश की मुख्यमंत्री नहीं बन जाती, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। लगातार पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के चलते रोहिताश्व शर्मा को 6 साल के लिए भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।

जन्मदिन से होगी शुरुआत
शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त को बानसूर में सभा के बाद आम जनता और युवाओं से वचन लेकर अपनी यात्रा शुरू करूंगा। मानसून सीजन के बाद अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश में निकलूंगा और जगह-जगह जाकर लोगों से मुलाकात करके वसुंधरा राजे को सीएम बनाने के लिए समर्थन मांगूंगा।