9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के प्रमुख शहरों के बीच संचालित ‘वंदे भारत ट्रेन’ के रूट में बड़ा बदलाव, आई ये लेटेस्ट अपडेट

Vande Bharat train : आगामी एक सितम्बर से उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदेभारत ट्रेन अब केवल सप्ताह में तीन दिन जयपुर आएगी। कारण कि अब उसे तीन दिन उदयपुर से आगरा फोर्ट के बीच संचालित किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 19, 2024

Vande Bharat train : आगामी एक सितम्बर से उदयपुर-जयपुर-उदयपुर वंदेभारत ट्रेन अब केवल सप्ताह में तीन दिन जयपुर आएगी। कारण कि अब उसे तीन दिन उदयपुर से आगरा फोर्ट के बीच संचालित किया जाएगा। इसकी वजह यात्रीभार कम होना बताया जा रहा है।

दरअसल, रेलवे ने गत वर्ष सितम्बर माह में उदयपुर से जयपुर के बीच राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी थी, लेकिन यात्रीभार में इसमें कम रहा। इस वजह से रेलवे अब इसे एक सितम्बर से उदयपुर से आगरा फोर्ट के बीच संचालित करेगा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह जयपुर से उदयपुर के बीच सप्ताह में छह दिन संचालित हो रही थी लेकिन अब बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तीन दिन ही चलेगी, क्योंकि तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को इसे उदयपुर से राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का रूट व समय सारणी तय हो चुकी है, जल्द ही किराया सूची भी जारी कर इसमें टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। खासबात है कि यह दोनों रूट पर अलग-अलग नंबर से संचालित होगी।

यह भी पढ़ें : 90 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा एक्सप्रेस-वे, राजस्थान के इस जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

यह रहेगा टाइम टेबल
प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना दोपहर 2:30 बजे आगरा पहुंचेगी। वहां पर आधा घंटे ठहराव के बाद दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : बिजली कटौती से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस के तोड़े शीशे, जमकर किया हंगामा