दरअसल, रेलवे ने गत वर्ष सितम्बर माह में उदयपुर से जयपुर के बीच
राजस्थान की तीसरी वंदेभारत ट्रेन की सौगात दी थी, लेकिन यात्रीभार में इसमें कम रहा। इस वजह से रेलवे अब इसे एक सितम्बर से उदयपुर से आगरा फोर्ट के बीच संचालित करेगा। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह जयपुर से उदयपुर के बीच सप्ताह में छह दिन संचालित हो रही थी लेकिन अब बुधवार, शुक्रवार व रविवार को तीन दिन ही चलेगी, क्योंकि तीन दिन सोमवार, गुरुवार व शनिवार को इसे उदयपुर से राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, कोटा,
सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का रूट व समय सारणी तय हो चुकी है, जल्द ही किराया सूची भी जारी कर इसमें टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। खासबात है कि यह दोनों रूट पर अलग-अलग नंबर से संचालित होगी।
यह रहेगा टाइम टेबल
प्रस्तावित टाइम टेबल के अनुसार यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 5:45 बजे रवाना दोपहर 2:30 बजे आगरा पहुंचेगी। वहां पर आधा घंटे ठहराव के बाद दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।