8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

90 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा एक्सप्रेस-वे, राजस्थान के इस जिले को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

Sawaimadhopur News : टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर जल्द ही कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक यातायात और सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 90 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

2 min read
Google source verification

Sawaimadhopur News : टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे पर जल्द ही कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक यातायात और सुगम होगा। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक सड़क मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 90 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके तहत आठ किमी. लंबाई का फोरलेन सड़क मार्ग बनाया जाएगा। चौड़ाई बढ़ाने पर डिवाइडर भी बनाया जाएगा। ऐसे में कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक आने-जाने वाले वाहन चालकों को यातायात के दबाव से राहत मिलेगी और राह सुगम होगी।

खैरदा में रेलवे ओवरब्रिज व पुलिया की बढ़ेगी चौड़ाई
नेशनल हाइवे से मिली जानकारी के अनुसार कुश्तला से सवाईमाधोपुर के बीच खैरदा में रेलवे ओवरब्रिज बनाया हुआ है। ऐसे में इस सड़क मार्ग की दोनों छोर से चौड़ाई बढ़ेगी। वहीं खैरदा स्थित रेलवे ओवरब्रिज की भी चौड़ाई बढ़ेगी।

डीपीआर तैयार करने में जुटे अधिकारी
सवाईमाधोपुर से कुश्तला तक बनने वाले फोरलेन सड़क मार्ग को मुख्यमंत्री वार्षिक योजना के तहत स्वीकृत किया है। इसके लिए टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे अधिकारियों की ओर से डीपीआर तैयार की जा रही है। डीपीआर तैयार होने के बाद संभवत: सितम्बर या अक्टूबर में नेशनल हाइवे की ओर से उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल के दावे को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने किया खारिज, पूर्व सीएम गहलोत ने भी खड़े किए सवाल

फैक्ट फाइल…

  • टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे में शामिल है सवाईमाधोपुर से कुश्तला सड़कमार्ग।
  • कुश्तला से सवाईमाधोपुर सडक़मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने पर खर्च होंगे 90 करोड़ रुपए।
  • मुख्यमंत्री के वार्षिक योजना में है कुश्तला-सवाईमाधोपुर फोरलेन सड़कमार्ग।
  • चौड़ाई बढ़ाने के दौरान सड़कमार्ग के बीच में बनेगा डिवाइडर।-सवाईमाधोपुर से कुश्तला की दूरी करीब आठ किलोमीटर है।-डिवाइडर के दोनों छोर पर साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर की बढ़ेगी चौड़ाई।

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे और टोंक पहुंचना होगा आसान
कुश्तला से सवाईमाधोपुर फोरलेन सड़क बनने के बाद शहर के खैरदा क्षेत्र के जाम से वाहनों को राहत मिलेगी। इससे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे और टोंक के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होने से पहुंचने में कम समय लगेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान सहित देशभर में जून में आयोजित होगी CBSE 10वीं – 12वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा, फटाफट पढ़ें पूरी जानकारी

टोंक-सवाईमाधोपुर नेशनल हाइवे कुश्तला से सवाईमाधोपुर तक फोरलेन सड़क बनेगी। सड़क मार्ग के बीच में डिवाइडर बनेगा। सड़क चौड़ाईकरण के दौरान दोनों तरफ साढ़े आठ-साढ़े आठ मीटर की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। खैरदा में रेलवे ओवर ब्रिज व ब्रिज की भी चौड़ाई बढ़ेगी। ऐसे में 90 करोड़ से अधिक राशि खर्च हुई तो सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।
वेदप्रकाश, अधिशासी अभियंता, सानिवि एनएचआई शाखा जयपुर (एन-एच टोंक-शिवपुरी)