17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावणों को लेकर जयपुर पहुंची शाही ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर बिखरे राजस्थानी लोकरंग

Royal Train Palace on Wheels: शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटकों को लेकर गुरुवार सुबह जयपुर पहुंची। यहां पर्यटकों का राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया। आज सैलानियों को जयपुर भ्रमण करवाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पावणों को लेकर जयपुर पहुंची शाही ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर बिखरे राजस्थानी लोकरंग

पावणों को लेकर जयपुर पहुंची शाही ट्रेन, रेलवे स्टेशन पर बिखरे राजस्थानी लोकरंग

जयपुर। शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटकों को लेकर गुरुवार सुबह जयपुर पहुंची। यहां पर्यटकों का राजस्थानी परंपरानुसार स्वागत सत्कार किया गया। आज सैलानियों को जयपुर भ्रमण करवाया जा रहा है। शाही ट्रेन से पर्यटक शुक्रवार को रणथम्भौर जाएंगे।

भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की ओर से संचालित शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स एक दिन पहले ही पर्यटकों को लेकर नई दिल्ली से रवाना हुई। इस वर्ष के पर्यटन सत्र की पहली ट्रेन आज सुबह पर्यटकों को लेकर जयपुर गांधी नगर रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां पर पर्यटकों का राजस्थानी लोकपरंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। आज दिनभर पर्यटक जयपुर में रहेंगे। यहां पर पर्यटकों को जयपुर के पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

56 देशी-विदेशी पर्यटक
इस ट्रेन में भारत सहित यूएसए, ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, सिंगापुर और श्रीलंका के करीब 56 देशी-विदेशी पर्यटक है। यात्री शुक्रवार को रणथम्भौर टाईगर डेन के लिए प्रसिद्ध सवाई माधोपुर जाएंगे। इसके बाद चित्तौड़गढ़ दुर्ग जाएंगे। वहीं शनिवार को झीलों की नगरी उदयपुर जाएंगे। ऐसे में ही रविवार को जैसलमेर के सोनार किले और पटवों की हवेली देखेगे। इसके बाद सम के धोरों पर केमल सफारी करेंगे। पर्यटक सोमवार को सूर्य नगरी जोधपुर जाएंगे, यहां के रमणीय स्थलों की सैर करेंगे।

ताजमहल का भी करेंगे दीदार
पर्यटक ट्यूर के आखिरी दिन मंगलवार को विश्व धरोहर में शामिल भरतपुर धना पक्षी अभ्यारण्य और आगरा में दुनिया के सातवें अजूबे ‘ताजमहल’ का भ्रमण करेंगे। सैलानी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगे।