
जयपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बचपन बचाओ अभियान के तहत पैसों का लालच देकर कैटरिंग का काम करवाने के लिए लाए जा रहे सात बच्चों को मुक्त करवा करवाया है। बच्चों को बाद में चाईल्ड हैल्प लाइन को सौंपा गया। इसके अलावा करीब साढ़े तीन लाख रुपए का सामान भी यात्री को वापस लौटाया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ऑपरेशन आहट के तहत अजमेर रेलवे स्टेशन पर सवारी गाडी 19269 से सात बच्चों को मुक्त करवाया गया। इन बच्चों को रुपए का लालच देकर केटरिंग का काम करवाने के लिए आबूरोड ले जाया जा रहा था। इस पर बालश्रम के लिए बच्चों को लाने वाले के खिलाफ जीआरपी अजमेर की ओर से नवीन किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर गाडी सं. 19031 में यात्री कीमती सामान से भरा बैग छोड़ गया।
ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को बुलाकर बैग वापस लौटाया गया है। यात्री ने बैग एवं सामान की अनुमानिकत कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई है। इसी के साथ ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत जयपुर रेलवे स्टेशन पर भीड़ में जेब तरासी का प्रयास कर रहे एक आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल की ओर से गिरफ्तार राजकीय रेलवे पुलिस जयपुर को सुपुर्द किया गया है।
Published on:
02 Mar 2023 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
