28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rpsc Paper Leak Exam : 29 जनवरी को होगी आरपीएससी की परीक्षा, 24 दिसंबर को हो गया था सामान्य ज्ञान का पेपर लीक

RPSC exam will be held on January 29 that GK paper was leaked : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लीक हुए पेपर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। आरपीएससी की आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर को सुरेश ढाका ने लीक कर दिया था। इसके बाद यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
80cb387d-5d67-4c7f-b9e9-6dd649bbf036.jpg

RPSC exam will be held on January 29 that GK paper was leaked : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लीक हुए पेपर की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। आरपीएससी की आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप सी सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर को सुरेश ढाका ने लीक कर दिया था। इसके बाद यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब यह परीक्षा 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2022 को इस परीक्षा का आयोजन स्थगित किया गया था। उदयपुर में इसका पेपर लीक हो गया था। इसमें जयपुर का भूपेंद्र और सुरेश ढाका सहित कई लोक शामिल थे। अबकी बार आरपीएससी ने परीक्षा के लिए ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय तथा ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय रखे गए हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-सी में सम्मिलित विज्ञान तथा पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप-डी में सम्मिलित किए गए संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा।

फरार हैं ढाका और भूपेंद्र

आरपीएससी की इस परीक्षा को लेकर करने वाले मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका इस समय फरारी काट रहे हैं। इन दोनों पर ही इनाम घोषित किया गया है। ईनाम की राशि 25—25 हजार रुपए हैं। इसके अलावा इनकी अधिगम कोचिंग को भी गिरा दिया गया था और अब इनके घर को भी गिराने की तैयारी है। इसके लिए जेडीए ने नोटिस दिया हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनके संबंध खास मंत्री और आईएएस से होने की बात सामने आ रही है।