RPSC ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले होंगे जारी, अजमेर में चार दिनों तक छह भर्ती परीक्षाएं, OMR शीट पर मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय।
RPSC Exams 2025 : जयपुर, 1 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आगामी 7 से 10 जुलाई 2025 तक अजमेर जिले में छह विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में कुल 9,000 से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण हुए हैं। आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।
आयोग सचिव के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा में ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने हेतु अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में मौजूद "Recruitment Portal" लिंक से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।