17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: एक और शिक्षक गिरफ्तार, बेटी के लिए किया था ईमान सौदा

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने अब अभ्यर्थियों के परिजन पर भी शिकंजा कसा है। एक युवती के सरकारी शिक्षक पिता और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बस से पकड़ी गई युवती सांचोर निवासी सरोज खोखर के पिता सुखराम और उसके ड्राइवर ओमप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
4ac30898-8605-48fc-a73d-8a0f76c5a9d0.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक प्रकरण में पुलिस ने अब अभ्यर्थियों के परिजन पर भी शिकंजा कसा है। एक युवती के सरकारी शिक्षक पिता और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बस से पकड़ी गई युवती सांचोर निवासी सरोज खोखर के पिता सुखराम और उसके ड्राइवर ओमप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े : RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में पास कराने के लिए पिता सुखराम ने ही पुत्री सरोज को पास कराने की डील सरगना सुरेश विश्नोई से की थी। सबसे बड़ी बात यह है कि सुखराम खुद भी द्वितीय श्रेणी शिक्षक है और पत्नी के नाम से निजी स्कूल भी चलाता है। ड्राइवर ओमप्रकाश पेपर लीक के बारे में सब कुछ जानते हुए भी सुखराम के साथ रहा, ऐसे में उसे भी आरोपी माना है।

यह भी पढ़े : RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना

आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। बस में सवार छह महिला अभ्यर्थियों का 2 दिन, जबकि होटल में मिले 10 आरोपियों का रिमांड 5 दिन बढ़ाया गया है। बुधवार को कुल 16 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। गौरतलब है कि जब पहले दिन इन महिलाओं को कोर्ट में पेश किया गया था तो मात्र दो दिन की रिमांड दी गई थी लेकिन अब इसे कोर्ट ने दो दिन के लिए और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़े : RPSC Paper Leak: अभ्यर्थी ने किया एसपी को फोन, कहा-लीक हो गया पेपर, चलती बस में हो रही है नकल