scriptRPSC Paper Leak: Tea ruined the plan of copycats | RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना | Patrika News

RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

locationजयपुरPublished: Dec 25, 2022 12:02:39 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी नकलचियों ने जबरदस्त योजना बनाई लेकिन महज एक चाय की चुस्की ने नकलचियों की योजना चौपट कर दी।

3_1.jpg
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी नकलचियों ने जबरदस्त योजना बनाई लेकिन महज एक चाय की चुस्की ने नकलचियों की योजना चौपट कर दी। आरपीएससी की शनिवार को राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा की सामान्य ज्ञान की परीक्षा में नकलचियों की योजना के मुताबिक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन इसी बीच नकल की भनक उदयपुर पुलिस को लग गई। यह भी पता चल गया कि एक चलती बस में 40 नकलची बैठकर पेपर छाप रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.