29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: संविदा और प्राइवेट नौकरी के लिए डेढ़ लाख में फर्जी डिग्री भी बेचता है नकल गिरोह

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान में बेरोजगारों से खिलवाड़ करने वाले गिरोह निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए फर्जी डिग्रियां बेच रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए पेपर आउट करवा रहे हैं। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित भूपेन्द्र सारण के जयपुर आवास पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। भूपेन्द्र सारण और दूसरा आरोपी सुरेश ढाका अभी पकड़ में नहीं आए

2 min read
Google source verification
7c480RPSC 2nd grade teacher exam paper Leakfe8-043c-43f7-bbbe-cb1b720aec11.jpg

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: राजस्थान में बेरोजगारों से खिलवाड़ करने वाले गिरोह निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए फर्जी डिग्रियां बेच रहे हैं और सरकारी नौकरी के लिए पेपर आउट करवा रहे हैं। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित भूपेन्द्र सारण के जयपुर आवास पर छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है। भूपेन्द्र सारण और दूसरा आरोपी सुरेश ढाका अभी पकड़ में नहीं आए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकारी नौकरी में संबंधित विभाग चयन होने वाले अभ्यर्थियों की दसवीं, 12वीं और कॉलेज- विश्वविद्यालय की मार्कशीट की तस्दीक करवाते हैं, जिसमें नकली होने वाले अभ्यर्थी पकड़े जाते हैं। जबकि फर्जी मार्कशीट प्राइवेट नौकरी, सरकारी विभागों में ठेकाकर्मी व अन्य संस्थानों में काम ली जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर में आरोपित भूपेन्द्र सारण करीब डेढ़ वर्ष से बीए, बीएससी सहित कई तरह की फर्जी डिग्री बेचने का काम कर रहा था। आरोपित के गिरफ्तार परिजन ने पूछताछ में बताया कि सारण ही फर्जी डिग्री लेकर आता था और उसके बताए अनुसार वे डिग्री लेने आने वालों को पैसे लेकर मार्कशीट दे देते थे। उन्होंने बताया कि जिन विश्वविद्यालयों की डिग्री मिली है, उनके कर्मचारी व अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। मुख्य आरोपित भूपेन्द्र सारण के पकड़े जाने पर और खुलासे होंगे।

यह भी पढ़े : RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

प्रेमिका 8 दिन व पत्नी 3 दिन के रिमांड पर

डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि फर्जी डिग्री मामले में करणी विहार थाना पुलिस ने आरोपित भूपेन्द्र की पत्नी एलची सारण, भाई गोपाल विश्नोई की पत्नी इंदूबाला, रिश्तेदार मोटाराम व दिनेश कुमार खींचड़ व रमेश कुमार खींचड़ को गिरफ्तार किया था। आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन पुलिस रिमांड पर सौंपा है। वहीं मानसरोवर थाना पुलिस ने गीतांजलि कॉलोनी निवासी प्रेमिका प्रियंका विश्नोई उर्फ पिंकी बिश्नोई को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 8 दिन के रिमांड पर सौंपा है। प्रेमिका के पास 22 और परिजन के पास 18 फर्जी मार्कशीट मिली थीं।

RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना

इनके नाम से मिली डिग्री

1 ओपी जेएस विश्वविद्यालय की संगीता विश्नोई के नाम से बीपी-एड की दो मार्कशीट

2 सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट (मध्य प्रदेश) की दिलीप कुमार व मनोहर लाल के नाम से दो मार्कशीट

3 जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) की 18 मार्कशीट ओमप्रकाश, विमल विश्नोई, अशोक भादू, प्रियंका कुमारी, पूनी भाई, रतनलाल मीना, राजेश बेनीवाल, भारत कुमार, सागर सिंह गुर्जर, सोमराज, अवी करवाल, इन्द्र पाल, शौभाराम, हीरालाल सैनी, धर्म सिंह गुर्जर, लक्ष्मण राजपूत, मनोहर लाल के नाम से।

यह भी पढ़े : RPSC Paper Leak: अभ्यर्थी ने किया एसपी को फोन, कहा-लीक हो गया पेपर, चलती बस में हो रही है नकल

साजिश के तहत रिश्तेदार के नाम लिया भूखंड

लांबा ने बताया कि जयपुर में हीरापुरा स्थित रजनी विहार में एक मकान और बगरू क्षेत्र में एक भूखंड होने की जानकारी िमली है। भूपेंद्र ने मकान अपने भाई के साझे में ले रखा है। जबकि 1500 वर्ग गज का भूखंड भूपेंद्र की पत्नी व भाई की पत्नी के नाम से है। भूपेंद्र की और भी संपत्तियां हो सकती हैं, जिनकी जानकारी जुटाकर उदयपुर पुलिस को भेजी जाएगी। पेपर लीक के नए कानून के तहत आरोपितों की सम्पत्ति कुर्क करने का नियम भी है।

पेपर लीक प्रकरण के फरार आरोपित भूपेंद्र के कारनामे: डेढ़ वर्ष से एक से सवा लाख रुपए में बेच रहे थे फर्जी डिग्री, रिश्तेदारों के नाम से ले रखे जयपुर में दोनों मकान, पुलिस खंगाल रही रिश्तेदारों के आय के स्रोत

Story Loader