
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak: वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान पुलिस बहुत सख्त कार्रवाई के मूड में है। डीजीपी ने एलान कर दिया है की इन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी। इतना ही नहीं इनसे संबंधित संपत्ति भी जब्त होगी। आरोपियों के मददगारों को भी नहीं बक्शा जाएगा। इस मामले में अब तक पुलिस ने 55 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि पकड़े गए और फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। इनसे जुड़े लोगों से भी पुलिस को पूछताछ करने के लिए कहा गया है। गैंग चलाने वाले, बदमाशों को शरण देने,आर्थिक सहायता करने की बात सामने आएगी तो उनके खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
सबसे अधिक जालोर के छात्र
गिरफ्तार किए 45 में से 43 छात्र जालोर के ही वाले हैं। एक-एक छात्र बीकानेर और जोधपुर का है। पकड़े गए स्टूडेंट्स में 6 लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से युवतियों को 2 और युवकों को 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। अब पकड़े गए छात्रों में से अब कोई भर्ती परीक्षा नहीं दे सकेंगे।
अब आमने सामने होगी पूछताछ
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि अब तक उदयपुर पुलिस की पकड़ में आए सुरेश विश्नोई और भजनलाल को भी आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगा। आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि उन्होंने पेपर के लिए सबसे पहले किससे बात की। कौन उनको इस बारे में सब कुछ बता रहा था? सुरेश ढाका और भूपेंद्र की तलाश की जा रही है। उदयपुर से जालोर और जयपुर के लिए टीमें रवाना की गई, जो लगातार दबिश दे रही है।
Published on:
25 Dec 2022 11:25 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
