
शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट: मुख्य आरोपी के कोचिंग सेंटर पहुंची जेडीए टीम, थमाए नोटिस
RPSC Paper Leak Update: जयपुर। शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी के कोचिंग सेंटर पर आज जेडीए की प्रवर्तन टीम पहुंची। गुर्जर की थड़ी चौराहा पर गोपालपुरा बायपास स्थित जिस बिल्डिंग में 'अधिगम' कोचिंग इंस्टीट्यूट चल रहा था, जेडीए टीम ने उसकी नाप-जोक की। इस दौरान कई गंभीर बिल्डिंग बायलॉज का वॉयलेशन सामने आया। एक आवासीय कॉलोनी में दो भूखंडों को मिलाकर जेडीए की बिना अनुमति बेसमेंट के अलावा 4 मंजिला व्यावसायिक इमारत बना ली। इस पर जेडीए ने जयपुर विकास प्राधिकरण एक्ट की धारा 32 और 72 के तहत अलग-अलग नोटिस जारी किए है। सेटबैक पर निर्माण और सड़क पर अतिक्रमण को लेकर जेडीए ने ये नोटिस जारी किए है।
जेडीए मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी खुद टीम के साथ दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। इस दौरान जोन 5 के अधिकारी भी साथ रहे। टीम ने बिल्डिंग का तकनीकी परीक्षण किया। इस दौरान टीम ने एक—एक कमरा, बालकनी, छत की नाप-जोक की। जीरो सेटबैक को कवर कर करीब 10 फीट तक अतिक्रमण सामने आया, वहीं बिल्डिंग के तीन ओर सेटबैक को कवर करते हुए अवैध निर्माण पाया गया। इस पर सेटबैक पर अवैध निर्माण करने पर जेडीए एक्ट 32 के तहत नोटिस जारी किए गए। वहीं सड़क सीमा पर अतिक्रमण करने पर जेडीए एक्ट 72 के तहत नोटिस जारी किए गए है। अतिक्रमण करने वाले को 3 दिन का समय दिया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लिक मामले के आरोपियों ने यह इमारत किराए पर ले रखी थी और यहां पर कोचिंग सेंटर इंस्टीट्यूट चला रखा था।
सख्त कार्रवाई की जाएगी— सैनी
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया एक आवासीय कॉलोनी के 2 भूखंडों को मिलाकर अवैध रूप से संयुक्त कर के बिल्डिंग बायलॉज का गंभीर वायलेशन कर बिल्डिंग बनाई गई है रोड सीमा में भी अतिक्रमण किया है, जो भी अतिक्रमण है। जेडीए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। हमारी टीम जानकारियां जुटा रही है। अनियमितताओं के आधार पर नोटिस जारी किए गए है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Jan 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
