21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Paper Leak: अब नकलचियों की धरपकड़ होगी तेज, एसपी ने गठित की 58 सदस्यीय टीम

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak:राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चा आउट होने को लेकर पुलिस ने अब जांच अपनी तेज कर दी है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम पांचो दिन हुए आयोग के पर्चों को लेकर परखेगी की क्या सभी पेपर आउट हुए थे। इसके अलावा इस मसले में शामिल एक एक गुनाहगार को कहीं से भी खोज निकाला जाएगा।

2 min read
Google source verification
RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak update

RPSC 2nd grade teacher exam paper Leak:राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के पर्चा आउट होने को लेकर पुलिस ने अब जांच अपनी तेज कर दी है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम पांचो दिन हुए आयोग के पर्चों को लेकर परखेगी की क्या सभी पेपर आउट हुए थे। इसके अलावा इस मसले में शामिल एक एक गुनाहगार को कहीं से भी खोज निकाला जाएगा।

गौरतलब है कि इस प्रकरण का मुख्य आरोपी सुरेश ढाका अभी भी फरार चल रहा है। यह बात सामने आ रही है कि वह भाग करके नेपाल चला गया है। ऐसे में राजस्थान की पुलिस नेपाल से भी सहायता ले सकती है। हालांकि नेपाल में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण वहां से कितना सहयोग मिल पाएगा यह बाद की बात है। फिलहाल पुलिस तलाश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak: अभ्यर्थी ने किया एसपी को फोन, कहा-लीक हो गया पेपर, चलती बस में हो रही है नकल

टीम में होंगे चार एएसपी और चार डीएसपी

प्रकरण में जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने एसआइटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित की है। प्रकरण की पूरी जांच एसआइटी की ओर से की जाएगी। एसआइटी में जिले से चार एएसपी स्तर के अधिकारी, चार डीएसपी, छह सीआइ, पांच एसआइ, 11 एएसआइ, 9 हैडकांस्टेबल, 19 कांस्टेबल शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak : सामने आया नकलची सुरेश और हनुमान बेनीवाल का याराना


ये हैं टीम में शामिल
एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ एएसपी मनजीतसिंह, पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र एएसपी महेंद्र पारीख, गिर्वा वृत्ताधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, कोटड़ा वृत्ताधिकारी उपअधीक्षक राजेश कसाना, सराड़ा वृत्ताधिकारी उप अधीक्षक राजेश जैन, गिर्वा वृत्ताधिकारी उप अधीक्षक भूपेंद्र, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ उप अधीक्षक चेतना भाटी को टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : RPSC Paper Leak: चाय ने चौपट कर दी नकलचियों की योजना

ये थानाधिकारी भी शामिल
सूरजपोल थानाधिकारी दलपतसिंह, सलूम्बर थानाधिकारी लीलाराम, हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर, सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा, नाई थानाधिकारी श्यामसिंह रत्नू, गोगुन्दा थानाधिकारी योगेंद्र व्यास, बेकरिया थानाधिकारी मुकेश, घासा थानाधिकारी फैलीराम, अपराध शाखा रीडर प्रेमशंकर को भी टीम में सम्मिलित किया है।