Rajasthan Politics : राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में जालोर जिले के सांचौर के तार जुड़े हुए हैं। उसी सांचौर की धरती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुलकर बोले। सीएम ने कहा कि मंत्रीजी! पेपर लीक करने वालों में दो-चार आपके गांव के भी हैं।
rajasthan politics : राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में जालोर जिले के सांचौर के तार जुड़े हुए हैं। उसी सांचौर की धरती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को भ्रष्टाचार और पेपर लीक प्रकरण पर खुलकर बोले। सीएम ने कहा कि मंत्रीजी! पेपर लीक करने वालों में दो-चार आपके गांव के भी हैं। कलक्टर,एसपी और आरपीएससी मेंबर तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर चेताया कि पेपर लीक करने वालों कान खोलकर के सुन लो। सरकार बख्शेगी नहीं। जेल में पड़े रहोगे। परिवार वालों को तकलीफ होगी। सरकार ने किसी को नहीं बख्शा है। सभी को जेल भेजा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को पाली व जालोर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन करने के बाद जनसभाओं को संबोधित किया।
जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बजट घोषणाओं का जिक्र किया और केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। जालोर में सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से जोधपुर का सांसद केन्द्र में मंत्री है, लेकिन उनके पास राजस्थान के लिए पेयजल को लेकर विकास की कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें : मुझे भी खरीदने के प्रयास किए, मेरे पास रिकॉर्डिंग भी : मंत्री गोविन्दराम का दावा
जालोर-रोहट टोल रोड पर भी बोले
जालोर व रोहट में मुख्यमंत्री गहलोत ने सरकार की योजनाओं का बखान करते कहा कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा। उन्होंने जालोर-रोहट टोल रोड का काम प्राथमिकता से पूरा करवाने तथा रोहट में औद्योगिक विकास जल्द करवाने की बात कही। उन्होंने पहलवानों के धरने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि केन्द्र सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।