18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Govt Jobs : सेंट्रल रेलवे में ग्रुप सी और डी पदों के लिए निकली भर्ती

RRC Central Railway Recruitment 2023 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे ने स्पोट्र्स कोटा के तहत ग्रुप सी के 21 और ग्रुप डी के 41 (तत्कालीन ग्रुप डी) पदों पर भर्ती के लिए पात्र खिलाडिय़ों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cr.jpg

dasfd

RRC Central Railway Recruitment 2023 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell) (आरआरसी) (RRC), सेंट्रल रेलवे ने स्पोट्र्स कोटा के तहत ग्रुप सी के 21 और ग्रुप डी के 41 (तत्कालीन ग्रुप डी) पदों पर भर्ती के लिए पात्र खिलाडिय़ों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पोस्ट सभी समुदायों के लिए खुली है। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए कोई आरक्षण नहीं है। इसके अलावा, ट्रायल में सफल योग्य अभ्यर्थियों को ही आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुरुष और महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी जिन अभ्यर्थियों का जन्म 1 जनवरी, 1999 और 1 जनवरी, 2006 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हुआ हो, वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 31/12/1998 को या उससे पहले जन्मे उम्मीदवार पात्र नहीं हैं। इसी प्रकार, 02/01/2006 को या उसके बाद जन्मे उम्मीदवार भी पात्र नहीं हैं। किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा और ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही अगली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएाग।

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, महिला, अल्पसंख्यक और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrccr.com/ पर लॉगिन कर 17 अक्टूबर (शाम 6 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।