
आरएस-सीआईटी के कोर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण
जयपुर. लॉक डाउन के चलते इन दिनों राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल ) के आईटी ज्ञान केंद्र बंद हैं, लेकिन आरएस-सीआईटी के कोर्स को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके जरिए स्टूडेंट्स को सहूलियत दी गई है। ज्ञान केन्द्रों को भी ऑनलाइन क्लासेस लेने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। राज्य के इच्छुक युवाओं के लिए कंप्यूटर कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश भी अब जल्द ही प्रारंभ किया जा सकता है। आरकेसीएल ने ऑनलाइन लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम एवं मोबाइल एप के माध्यम से ऑडियो-वीडियो कंटेंट, ई-बुक और आंतरिक मूल्यांकन की सुविधा दी है। सभी लर्नर अब घर बैठे बैठे लॉगिन कर एप के माध्यम से मोबाइल पर तथा पोर्टल के माध्यम से लैपटॉप या डेस्कटॉप पर प्रशिक्षण ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र एवं छात्रों को ऑनलाइन टाइपिंग प्रैक्टिस टेस्ट की सुबिधा भी प्रदान की गई है। जिससे लर्नर अपना टाइपिंग स्पीड, एक्यूरेसी इत्यादि स्क्रीन पर हाथोंहाथ देख सकते हैं।
Published on:
30 Apr 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
