RSMSSB Forest Guard 2020 Result : वनररक्षक सीधी भर्ती 2020 के परिणाम कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएससबी) ने सोमवार को परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी। इस भर्ती के जरिए कुल 2646 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
RSMSSB Forest Guard 2020 Result : वनररक्षक सीधी भर्ती 2020 के परिणाम कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएससबी) (RSMSSB) ने सोमवार को परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। अब चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी। इस भर्ती के जरिए कुल 2646 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इनमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2167, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के लिए 479 पद थे। बोर्ड ने उक्त रिक्त पदों के लगभग पांच गुणा अभ्यर्थियों को को शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षा के लिए 26 जनवरी, 2023 को रिजल्ट जारी किया था। शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 अप्रेल से 28 मई 2023 तक समस्त जिला मुख्यालयों पर किया गया।
अब बोर्ड ने सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम है। दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों का श्रेणीवार विज्ञापित पदों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन कर रिजल्ट देख सकते हैं।