
जयपुर। भर्ती परीक्षाओं के लगातार विवादों में आने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने अभ्यर्थियों की ड्रेस को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। सर्दी और गर्मी के मौसम में होने वाली परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सर्दी में अभ्यर्थी टाई, मफलर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर नहीं आ सकते। परीक्षार्थी कोट व जैकेट पहन सकेंगे। लेकिन इनमें कोई मेटल का बटन या चेन या कोई भी मेटल की चीज लगी हुई नहीं होगी।
परीक्षार्थी को कोट, जैकेट, स्वेटर, जर्सी उतार कर या सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी
पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, चुन्नी आदि पहन कर आने की अनुमति होगी,लेकिन अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी
महिलाएं लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा, कान की बाली अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आएंगी।
किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
हवाई चप्पल, सैण्डल, जूते और मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी। किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड में शामिल होने के संबंध में संदेह या विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुडे हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
बोर्ड ने एक और गाइड लाइन जारी की है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम दिनांक के बाद 7 दिन में आनलाइन आवेदन में सूचनाओं और फोटो व हस्ताक्षर के अतिरिक्त अन्य त्रुटियों को संशोधित कर सकते हैं।
Updated on:
31 Dec 2024 07:50 am
Published on:
31 Dec 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
