पहली पारी में 23 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 5 हजार 731 अभ्यार्थी पंजीकृत
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को जयपुर जिले में दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 9 हजार 39 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पारी में उर्दू विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 23 केन्द्रों पर 5 हजार 731 तो वहीं, दूसरी पारी में पंजाबी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 14 केन्द्रों कुल 3 हजार 308 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अेार से 48000 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा कुल 9 पारियों में हो रही है। पिछले तीन दिन में छह पारियों में परीक्षा हो चुकी है। बुधवार को परीक्षा का अंतिम दिन होगा और इस दिन एक पारी में केवल जयपुर जिले में ही यह परीक्षा होगी। जिसमें केवल 271 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
इस परीक्षा के जरिए लेवल वन के 21 हजार पदों और लेवल टू के 27 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती के लिए गत वर्ष 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम 29 सितंबर को जारी किया गया। इस परीक्षा में पात्र घोषित किए गए अभ्यार्थियों ने ही शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। रीट परीक्षा का आयोजन 46500 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए किया गया था लेकिन बाद में सरकार ने इसमें संशोधन करते हुए पद बढ़ाए जाने का निर्णय लिया, ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा 48 हजार पदों के लिए आयोजित की जा रही है। सरकार ने लेवल टू में 1500 पद बढ़ाए जाने का निर्णय लिया था।