13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संक्रमण काल में योग से सुरक्षित रहने का गुर सिखा रहा RSS, आज से शुरू हुआ वर्चुअल कार्यक्रम

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 'ऑनलाइन योग' कार्यक्रम, आज से शुरू हुआ सात दिन तक चलने वाला योग अभियान, आम जन को योग के विभिन्न आसन, उनके महत्व बता रहे विशेषज्ञ, प्रतिदिन सुबह 6.30 और शाम 4 बजे होगी ऑनलाइन योग कक्षा  

less than 1 minute read
Google source verification
RSS Virtual programme on yoga kick off in Rajasthan amidst Corona

जयपुर।

कोरोना महामारी के संकट में आमजन की इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से 'योग अपनाओ-कोरोना भगाओ' कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जयपुर प्रांत की ओर से सप्ताह भर तक चलने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम का समापन 31 मई को होगा। कार्यक्रम के पहले दिन आज योग और परामर्श से जुड़े योग विशेषज्ञों ने योग के कई आसन बताये। वहीं आयुर्वेद एवं विभिन्न वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के योग्य चिकित्सकों ने भी इस संक्रमण काल में सुरक्षित रहने को लेकर परामर्श दिया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने बताया कि एक सप्ताह के इस व्यापक अभियान के तहत प्रतिदिन सुबह 6.30 और शाम 4 बजे ऑनलाइन योग कक्षा के माध्यम से घर-घर में योगाभ्यास करवाया जा रहा है।


ऑनलाइन योग शिविर का प्रसारण प्रतिदिन सुबह और शाम वीएसके जयपुर के यूट्यूब चैनल और विश्व संवाद केन्द्र, जयपुर के फेसबुक पेज पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान व्यक्तिगत सलाह भी ली जा सकती है।

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर व आस-पास के 10 जिलों में योग संस्थान प्रमुख ऑनलाइन योग की कक्षा के माध्यम से आमजन को निरोगी रहने के गुर सिखा रहे हैं। वर्चुअल तौर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्णय बीते दिनों जयपुर व आस-पास के 10 जिलों के योग संस्थान प्रमुखों व योग शिक्षकों की एक बैठक में लिया गया था।

ये संस्थाएं हैं कार्यक्रम में शामिल
अभियान में पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी संस्थान, गुरुकुल योग संस्थान, क्रीड़ा भारती, प्रेक्षा वाहिनी, योग स्थली, राजस्थान विश्वविद्यालय का योग विभाग, संस्कृत विश्वविद्यालय, शास्त्री नगर योग भवन, योग संस्थान, योग संस्थान बापूनगर, योग संस्थान खेतड़ी, आश्रम, विवेकानंद केंद्र, विवेकानंद योग शिक्षक संघ, आरोग्य भारती, दुर्गापुरा गौशाला, योग साधना समेत कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग