29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSSB Exam Dates: बड़ी घोषणा, पटवारी भर्ती 2025 का परिणाम 2 जनवरी को, 5 परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी तय

RSSB Latest Update: बोर्ड ने आगे बताया कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी तय कर दी गई हैं। लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा–2025 की परीक्षा मई 2026 में प्रस्तावित है, जबकि एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा–2025 अप्रैल 2026 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 29, 2025

RSSB Releases New Strict Dress Code know what to wear and what not to wear for recruitment exams in winter

फाइल फोटो पत्रिका

RSSB Latest Update: जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बोर्ड के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा–2025 का अंतिम परिणाम 2 जनवरी 2026 को घोषित किया जाएगा। लंबे समय से परिणाम का इंतजार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, संविदा आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षा–2025 का परिणाम मार्च 2026 में जारी किए जाने की संभावना जताई गई है।

बोर्ड ने आगे बताया कि वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी तय कर दी गई हैं। लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा–2025 की परीक्षा मई 2026 में प्रस्तावित है, जबकि एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा–2025 अप्रैल 2026 के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी की रणनीति बनाने में आसानी होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्ष 2026 में होने वाली अन्य प्रमुख भर्तियों की परीक्षा तिथियां शीघ्र जारी की जाएंगी। इनमें महिला सुपरवाइजर, वनरक्षक एवं वनपाल, एलडीसी, नई सीईटी, कंप्यूटर अनुदेशक और पीटीआई जैसी परीक्षाएं शामिल हैं। बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।

📌 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) : भर्ती परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी

क्रम संख्याभर्ती / परीक्षा का नामस्थिति / संभावित तिथि
1पटवारी भर्ती परीक्षा–2025अंतिम परिणाम 02 जनवरी 2026 को घोषित होगा
2लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा–2025परीक्षा तिथि मई 2026 प्रस्तावित
3एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा–2025परीक्षा अप्रैल 2026 के द्वितीय सप्ताह में संभावित
4संविदा आयुष अधिकारी भर्ती परीक्षापरिणाम मार्च 2026 में घोषित होगा
5महिला सुपरवाइजर भर्ती परीक्षापरीक्षा तिथि शीघ्र जारी की जाएगी
6वनरक्षक एवं वनपाल भर्ती परीक्षापरीक्षा तिथि शीघ्र जारी की जाएगी
7एलडीसी (LDC) एवं आगामी नई सीईटीपरीक्षा तिथियाँ जल्द घोषित होंगी
8कंप्यूटर अनुदेशक एवं पीटीआई (PTI)परीक्षा तिथियाँ शीघ्र जारी की जाएंगी

🔔 महत्वपूर्ण सूचना:

बोर्ड ने यह भी कहा है कि सभी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम और प्रामाणिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नियमित रूप से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करते रहें, ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रहें।