
तीरंदाजी वल्र्ड कप में गोल्ड मेडल विजेता रजत चौहान को खेल परिषद अध्यक्ष पूनिया ने दी बधाई
जयपुर. हाल ही दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए तीरदांजी वल्र्ड कप-2 में भारत का प्रतिनिधितत्व कर पुरूष वर्ग की कंपाउड स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले अन्तर्राष्टीय तीरदांज अर्जुन पुरस्कार विजेता रजत चौहान को बुधवार को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने सवाई मान सिंह स्टेडीयम में बधाई दी।
डॉ. कृष्णा पूनिया ने रजत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी टूर्नामेंटों की जानकारी भी हासिल की। इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया, रजत के प्रशिक्षक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तीरंदाज़ी प्रशिक्षक धनेश्वर मईडा भी मौजूद थे
इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वीरेंद्र पूनिया, रजत के प्रशिक्षक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के तीरंदाज़ी प्रशिक्षक धनेश्वर मईडा भी मौजूद थे
डॉ. कृष्णा पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेलों को लेकर बनाई गई योजनाओं के कारण प्रदेश के युवाओं का रूझान खेलों के प्रति बढऩे लगा है। उन्होंने कहा ब्लॉक स्तर पर मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के निर्माण होने पर ग्रामीण स्तर पर ही खेलों की सुविधाएं और अधिक विकसित होगी। गौरतलब है कि कंपाउड स्पर्धा में रजत चौहान के साथ अभिषेक व रमन ने भी भारतीय टीम के सदस्य के रूप में भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि पुलिस उप अधीक्षक के पद पर कार्यरत रजत चौहान इससे पहले तुर्की में 17 से 28 अप्रैल तक आयोजित हुई वल्र्ड कप स्टेज-1 की पुरूष वर्ग की कंपाउड स्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके है।
Published on:
25 May 2022 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
