13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पर्यटन—पूरे देश में राजस्थान को ‘फेवरेट स्टेट फॉर रोड ट्रिप’अवार्ड—पहले मिल चुके हैं बेस्ट वेडिंग और बेस्ट स्टेट अवार्ड

प्रसिदध पर्यटन पत्रिका कोंडे नास्ट ट्रैवलर ने किया अवार्ड का एलानसड़कें सुरक्षित—15 राज्यों के पर्यटक आते हैं अपने वाहनों से राजस्थान

2 min read
Google source verification
tourists_in_udaipur.jpg


जयपुर।
देश में पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान बहुआयामी विकास के रास्ते पर है। बेस्ट वेडिंग,बेस्ट स्टेट के बाद अब पर्यटकों के लिए सुरक्षित सड़क यात्राओं के लिए भी राजस्थान पूरे देश में सिरमौर बन गया है। राजस्थान में लंबी दूरी की शानदार सड़कों,एक जिले से दूसरे जिले के बीच सुरक्षित आवागमन के लिए प्रतिष्ठित पर्यटन पत्रिका कोंडे नास्ट ने अपने रीडर्स सर्वे में राजस्थान को 'फेवरेट इंडियन स्टेट फॉर रोड ट्रिप अवार्ड से नवाजा है।

सड़कें सबसे ज्यादा सुरक्षित—15 राज्यों के पर्यटक आते हैं अपने वाहनों से
सर्वे में रीर्डस ने कहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की सड़कें शानदार हैं। अन्य राज्यों में जहां केवल नेशनल हाइवे ही बेहतर होते हैं लेकिन यहां स्टेट हाइवे और एक शहर को दूसरे शहर से जोडने वाले मेगा हाइवे की सड़कें भी शानदार हैं। राजस्थान आने वाले पर्यटक कम समय में अपनी मंजिल पर पहुंचते हैं। यही बड़ा कारण है राजस्थान के आस—पास के 15 से ज्यादा राज्यों के पर्यटक यहां अपने वाहनों से आते हैं।

अच्छी सड़कें—दोनों ओर होटल और रेस्टोंरट
रीडर्स ने अपने सर्वे में कहा है कि राजस्थान की सड़कें सुरक्षित होने के साथ ही आनंददायी भी हैं। लंबी दूरी की सड़कों के दोनों ओर होटल ओर रेस्टोरेंट अच्छी संख्या में हैं। पर्यटक होटलों में खाते पीते हैं और रूकते हैं। इसके साथ ही उस क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों पर भी चले जाते हैं।

सबसे आनंददायी राज्य
पत्रिका ने राजस्थान को देश के अन्य राज्यों के मुकाबले आनंददायी राज्य माना है। यहां के राजस्थानी व्यंजन,रेगिस्तान,किले और हवेलियों के कारण आने आने वाले पर्यटक आनंदित होते हैं। इसके साथ ही यहां के तीज और त्यौहार भी अन्य राज्यों से ज्यादा मनाए जाते हैं।

वर्जन
किसी भी राज्य के पर्यटन के विकास के लिए वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होना भी जरूरी है। राजस्थान अन्य राज्यों के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे है। यह इस अवार्ड ने साबित किया और यह अवार्ड गौरव की बात है।
निशांत जैन
निदेशक पर्यटन


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग