आरटीडीसी का फैसला, पैलेस ऑन व्हील्स का फेम ट्यूर अप्रेल में

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन भवन में आरटीडीसी के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।

<p>आरटीडीसी बोर्ड का फैसला, पैलेस ऑन व्हील्स का फेम ट्यूर अप्रेल में</p>
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यटन भवन में आरटीडीसी के बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर अनुमोदन किया गया।
आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील के प्रमोशन एवं ब्रांडिंग के लिए 22 अप्रेल से 24 अप्रेल तक फेम ट्यूर का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रमुख टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ ही कई फिल्मी कलाकार भी शामिल होंगे।
बैठक में फैसला किया गया कि अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों एवं केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों को स्थानांतरण की स्थिति में निगम की होटल्स में ठहरने के शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत मिलेगी । गौरतलब है कि इसके अन्तर्गत भारत रत्न, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों एवं गैलेंट्री अवार्ड व खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत अवार्डिज को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की रियायत का लाभ मिलेगा । निगम की बोर्ड बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़, प्रबंध निदेशक आरटीडीसी वीपी सिंह सहित आरटीडीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.