
आरटीई : 9वीं से 12वीं कक्षा में 31 तक एडमिशन
जयपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to education act) से जुड़ी एडमिशन प्रक्रिया को लेकर शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक स्कूल आरटीई के तहत से 12वीं तक की क्लास में विद्यार्थियों को 31 अगस्त एडमिशन दे सकेंगे। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थी आरटीई के तहत पूरे साल के दौरान कभी भी एडमिशन ले सकेंगे।
गौरतलब है कि ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। कोरोना के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन का असर गरीब तबके के बच्चों पर पड़ा। बच्चे स्कूल से ड्रॉप आउट हो गए। इसी प्रकार हजारों की संख्या में काम कर रहे प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों की ओर लौट गए थे।
प्रवासी श्रमिकों के बच्चों पर असर
उन्होंने अपने बच्चों को भी स्कूल से निकलवा लिया लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उन्होंने वापस लौटना शुरू कर दिया है। ऐसे में बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ सकें, इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग पहली से आठवीं तक के बच्चों का आरटीई के तहत कभी भी एडमिशन करवाने का निर्णय लिया है।
Published on:
25 Aug 2020 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
