28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTH Bill : सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, धन्यवाद प्रिय चिकित्सकों !

सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर ट्वीट किया, राइट टू हेल्थ संजीवनी है

less than 1 minute read
Google source verification
RTH Bill : सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, धन्यवाद प्रिय चिकित्सकों !

RTH Bill : सीएम अशोक गहलोत ने किया ट्वीट, धन्यवाद प्रिय चिकित्सकों !

जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल को लेकर लंबे समय चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया है। बिल के विरोध में लंबे समय से आंदोलन कर रहे चिकित्सकों और सरकार के बीच समझौता हो गया। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, धन्यवाद प्रिय चिकित्सकों ! आज आपने हड़ताल खत्म कर राजस्थान को #RightToHealth वाला पहला राज्य बनाकर जिस सेवाभाव, उदारता व निष्ठा का परिचय दिया है, वह अभिनंदनीय है। आपका यह सहयोग व समन्वय सामाजिक सुरक्षा में एक नया अध्याय बनेगा।

इस ट्वीट को रीट्वीट किए जाने के साथ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर #राइट_टू_हेल्थ_संजीवनी_है, ट्वीट किया है। एक यूजर ने लिखा, स्वास्थ्य का अधिकार ... सपना नहीं हकीकत। राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना #Rajasthan। वहीं एक यूजर ने पार्टी की तारीफ की और लिखा, राइट टू एजुकेशन, राइट टू इनफार्मेशन एंड नाउ राइट टू हेल्थ। Thank you Congress..।

वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा, Rth में बचा क्या निजी हॉस्पिटल तो बाहर हो गए। राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में RTH लागू करने वाला प्रथम राज्य बना राजस्थान।