17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीएच : विरोध का सबसे ज्यादा असर मरीजों पर पड़ रहा है

राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल (Right to Health Bill) के विरोध में डॉक्टर फिलहाल हड़ताल को खत्म करने के मूड में नहीं हैं। राजधानी जयपुर के त्रीमूर्ति सर्कल पर आरटीएच (RTH Bill) के विरोध में प्रदर्शन करते डॉक्टर। निजी चिकित्सकों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के चक्कर में मरीज बिना दिखाए ही वापस लौट रहे हैं। कई मरीज तो राजस्थान के विभिन्न जिलों से दिखाने आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
rth1.jpg

राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल (Right to Health Bill) के विरोध में डॉक्टर फिलहाल हड़ताल को खत्म करने के मूड में नहीं हैं।

rth2.jpg

राजधानी जयपुर के त्रीमूर्ति सर्कल पर आरटीएच (RTH Bill) के विरोध में प्रदर्शन करते डॉक्टर। निजी चिकित्सकों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।