27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RU Election: छात्रसंघ चुनावों में दिखे अलग-अलग रंग, देखें तस्वीरें…

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के लिए अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। कोई दंडवत प्रणाम कर वोट मांग रहा है तो कोई वोट डालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी गर्ल्स कॉलेज महारानी महाविद्यालय के अंदर और बाहर चुनावी रंग साफ दिख रहा है।

2 min read
Google source verification
छात्रसंघ चुनावों में दिखे अलग-अलग रंग

छात्रसंघ चुनावों में दिखे अलग-अलग रंग

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनावों के लिए अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। कोई दंडवत प्रणाम कर वोट मांग रहा है तो कोई वोट डालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है।

प्रदेश की सबसे बड़ी गर्ल्स कॉलेज महारानी महाविद्यालय के अंदर और बाहर चुनावी रंग साफ दिख रहा है। प्रत्याशियों के समर्थन में छात्राएं गेट के बाहर नारेबाजी कर रही है तो अंदर छात्राएं अपनी बारी का इंतजार भी पूरे जोश के साथ कर रही है।

वहीं, वोट डालने के बाद छात्रा विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी खुशी का इजहार करती दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ेंः RU Election: पहले एक घंटे में सुस्त रही मतदान की चाल, पड़े केवल 4 प्रतिशत वोट

बता दें कि महारानी कॉलेज में इस बार सबसे ज्यादा वोटर्स है। इसलिए वहां पर पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। छात्राओं की गेट पर कड़ी चैकिंग की जा रही है। उसके बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। कॉलेज के अंदर प्रवेश करते ही हैल्प डेस्क बनाई गई है। जहां पर टीचर्स उन्हें गाइड कर रही हैं।

इसके बाद मतदान कक्ष के बाहर लाइन में लगकर ही छात्राएं आगे जा रही है और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं। वहीं, छात्रनेताओं के समर्थक छात्राओं के सामने नतमस्तक होकर वोट मांगते भी दिखाई दे रहे हैं।