
निर्मल चौधरी अध्यक्ष और अरविंद बने महासचिव
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। अपेक्स अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी विजयी रहे हैं। निर्मल को 4043 मत मिले। वहीं, उनके सामने खड़ी मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी को 2578 मत ही मिले। जबकि एनएसयूआई की प्रत्याशी रितु बराला तीसरे नंबर पर और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष उम्मीदवार नरेंद्र यादव चौथे स्थान पर रहे। रितु को 2010 तो नरेंद्र को 988 वोट ही मिले। परिषद के उम्मीदवार नरेंद्र यादव अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।
वहीं, महासचिव पद पर एबीवीपी के अरविंद जाजड़ा चुनाव जीते। अरविंद को 3087 वोट मिले,जबकि एनएसयूआई के संजय चौधरी को दूसरे नंबर पर 2497 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय अमीषा मीणा जीती तो वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की धरा कुमावत विजयी रही। शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर रामस्वरूप लांबा ने जीत हासिल की।
Published on:
27 Aug 2022 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
