
आरयू: छात्रों की मांगो को लेकर नरेन्द्र यादव ने किया प्रदर्शन
राजस्थान विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से विश्वविद्यालय मे छात्रों की मांगो को लेकर वीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य और एबीवीपी के छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी नरेन्द्र यादव ने किया। उन्होंने बताया कि वीसी की ओर से 7 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
नरेन्द्र यादव ने वीसी के समक्ष प्रवेश परीक्षा और परिणाम का कैलेंडर जारी और विश्वविद्यालय में साफ सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कैंपस में नए कचरे पात्र लगवाने की मांग भी रखी। उन्होंने नए वाटर कूलर लगवाने व पुराने वाटर कूलर की रिपेयरिंग करवाने की मांग भी रखी।
नरेन्द्र यादव ने कहा कि पीईटी प्रवेश परीक्षा शीघ्र करवानी चाहिए व मानविकी पीठ सभागार को तुरंत प्रभाव से खोला जाना चाहिए। उन्होंने एनईपी को विश्वविद्यालय में लागू किए जाने व जल्द से जल्द सिंडिकेट बैठक करवाकर छात्रहितो मे निर्णय लिए जाने की भी मांग की।
Published on:
12 May 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
