
Rajasthan Assembly Budget Session: राजस्थान विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस विधायक सदन के वेल में उतरकर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्षी विधायकों से अपनी सीटों पर लौटने की अपील की।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर विपक्षी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। विपक्ष सदन की गरिमा गिरा रहा है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार तीन बार बातचीत के लिए आगे आई, लेकिन विपक्ष अनावश्यक रूप से हंगामा कर रहा है और संसदीय परंपराओं का उल्लंघन कर रहा है।
बताते चलें कि जब कांग्रेस सरकार को फोन टैपिंग के मुद्दे पर घेर रही थी, तभी बहरोड़ से बीजेपी विधायक जसवंत यादव ने एक अटपटा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि तानाशाही यूं ही चलेगी… सब यूं ही चिल्लाते रहोगे। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इस बयान पर जोरदार आपत्ति जताई और नारेबाजी तेज कर दी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान भाजपा विधायक जसवंत सिंह यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरा विपक्ष से आग्रह है कि समय रहते भजनलाल जी के भजन करना शुरू कर दो, नहीं तो आपका अस्तित्व भी नहीं बचेगा।
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस की तुलना टिड्डियों से करते हुए कहा क्या ये 'टिड्डियों का दल' राजस्थान को छोड़ेगा या फिर सबकुछ लूटकर जाने का इरादा रखता है? वहीं, बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछली सरकार में फोन टैपिंग हुई थी, जिसके तथ्य भी पेश किए गए थे। कांग्रेस को अब इसका हिसाब देना चाहिए।
फोन टैपिंग मामले को लेकर राजस्थान की राजनीति में बवाल थमता नहीं दिख रहा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पर कोई आधिकारिक बयान देंगे? विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष ने भी आक्रामक रुख अपना ऱखा है।
Published on:
07 Feb 2025 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
