
Rules for 4-year graduation course FYUP prepared
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षा संस्थानों में चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स (एफवाईयूपी) के नियम तैयार कर लिए हैं। अगले 15 दिन में इन्हें जारी कर दिया जाएगा।
इस योजना में 2023-24 सत्र में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी ही नहीं, जो तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले चुके हैं, उन्हें भी चार साल की डिग्री लेने का मौका मिल सकता है।
यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने बताया कि एफवाईयूपी अपनाने वालीं यूनिवर्सिटी 2023-24 सत्र से फर्स्ट सेकंड के साथ-साथ थर्ड ईयर के विद्यार्थियों को भी नई योजना के दायरे में लाने का मौका दे सकती हैं। इसका फैसला संबंधित यूनिवर्सिटी की अकादमिक और कार्यकारी काउंसिल करेगी।
फोर ईयर कोर्स के रेगुलेशंस को लेकर तैयारी कर ली गई है। यूजीसी चेयरमैन का कहना है कि चार साल के कोर्स में सिर्फ पहली बार दाखिला लेने वालों को मौका मिलेगा तो इसके नतीजे चार साल बाद मिलेंगे।
नए विद्यार्थियों के साथ पुराने छात्रों को भी यह विकल्प मिलेगा तो नतीजे एक साल में ही आने लगेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी चार साल के कोर्स को मंजूरी दे चुकी है।
यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अनुरूप योजना का मसौदा तैयार किया गया है। फोर ईयर कोर्स के हर प्रोग्राम में विद्यार्थियों के पास मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का विकल्प रहेगा।
अंडरग्रेजुएट कोर्स में एक साल पूरा करने वालों को सर्टिफिकेट मिलेगा। दो साल की पढ़ाई पर डिप्लोमा मिलेगा। तीन साल और 6 सेमेस्टर पूरा करने वालों को बैचलर डिग्री, जबकि चार साल की पढ़ाई पूरी करने पर बैचलर डिग्री के साथ ऑनर्स और रिसर्च डिग्री मिलेगी।
Published on:
11 Nov 2022 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
