रुपए ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है। हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद रुपए में रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 73.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे टूटकर 73.58 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं घरेलू बाजार में कमजोरी का माहौल बरकरार है। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10,500 के नीचे फिसल गया है जबकि सेंसेक्स भी 37,700 के नीचे गोता लगा चुका है।