
Russia-Ukraine war live updates : यूक्रेन—रुस के युद्ध के बाद भारत के युवाओं का अपनी सरजमीं पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह युक्रेन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे आठ युवा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचें। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने युवाओं की माला पहनाकर अगुवानी की। इस दौरान युवाओं ने मंत्री के समक्ष यूक्रेन के हालातों पर चर्चा की।
गृहजिलों के लिए रवाना
उद्योग मंत्री से बातचीत के बाद युवाओं को सर्किट हाउस के लिए रवाना किया गया। यहां से युवा अपने गृहजिलों की ओर रवाना होंगे। इस दौरान राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। खान ने कहा युवा घर पहुंचने पर बहुत खुश हैं। युवाओं से वहां के हालातों की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से युवाओं के प्रति मदद करने के लिए हर प्रयास कर रही है। सरकारी खर्च पर बच्चों को लाने के साथ ही हर संभव मदद की जा रही है। कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर के युवा जयपुर पहुंचे हैं।
माता —पिता से रोजाना करते थे बात
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भारतीयों को लेकर आपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय युवाओं को देश में लाने के लिए जी-जान से सरकार जुटी हुई है। भीलवाड़ा के गौरव शर्मा ने कहा कि उनकी वीडियो कॉलिंग से माता-पिता से लगातार बात हो रही थी। इसके बावजूद वहां जो हालात हैं वह भयावह है। सभी को बस घर से जल्द पहुंचने का इंतजार है। केंद्र सरकार के प्रयास से आज अपने प्रदेश में पहुंचा हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सबकुछ ठीक कर दे। अजमेर के यश आचार्य ने बताया कि वहां भरपेट भोजन भी नहीं मिल रहा है। पीने का पानी भी एक हफ्ते तक का स्टोर कर रखा था। बाहर निकलने पर रूसी सैनिक सख्ती से जांच कर रहे हैं और परेशान कर रहे हैं।
Published on:
04 Mar 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
