
s n subbarav
जयपुर।
वयोवृद्ध गांधीवादी डॉ एस. एन. सुब्बाराव (भाईजी) के चोटिल होने की जानकारी मिलने पर एक दिन पहले बेंगलुरु पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनसे अस्पताल में मुलाकात की। अब गहलोत ने सुब्बाराव को फेसबुक पोस्ट के जरिए पत्र लिखकर राजस्थान आने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि वे जयपुर में रहकर युवाओं को जागरूक करने की अपनी मुहिम को जारी रखें।
इस पत्र में गहलोत ने लिखा कि भाईजी के साथ काफी समय बिताया और उनको आग्रह किया कि आप जल्दी स्वस्थ होकर राजस्थान आएं और वहीं रहकर प्रदेशभर में युवाओं को जागरूक करने की मुहिम चलाते रहें। अब आपकी आयु भी 92 वर्ष हो गई है और मैं चाहता हूँ कि आपका सानिध्य राजस्थान में हम सबको ज्यादा मिले।
आपके शिविरों में आकर मुझे बेहद सुकून महसूस होता रहा और युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। आपके शिविर लगवाने में हम सहयोग करेंगे। प्रबंधन भी करेंगे। भाईजी को कहा कि आप विदेशों में भी जाते है। वहां पर नई पीढ़ी को देश के बारे में बताते हैं। यहां के संस्कार, संस्कृति, अनेकता में एकता का सन्देश उन तक पहुंचाते है। यह कार्य जयपुर में अपने आश्रम में रहकर करते रहें। आज के समय में इसकी बहुत आवश्यकता है। मुझे खुशी है कि हम सभी ने पिछले वर्ष फरवरी में उनके 91वें जन्मदिवस पर जयपुर में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया, जिसमें पूरे समय मुझे साथ रहने का सौभाग्य मिला।
जैसे ही मैंने कहा कि मैं आपको जयपुर के लिए लेने आया हूँ भाईजी काफी भाभुक हो गए। अस्पताल में लेटे हुए मेरा हाथ पकड़कर बातें करते रहे और मैं इतनी दूर से वहां उनसे मिलने पहुंचा यह बात कहते हुए और भावुक हो गए। भाईजी के कई प्रेरणागीत जिनके माध्यम से वे प्रेरणादायी सन्देश देते हैं, मैंने अपने मोबाईल से रिकॉर्डिंग निकालकर उनके गाए हुए अनेक गीतों की कुछ पंक्तियों को सुनाया, तो भाईजी खुश हुए और फिर भावुक हो गए।
गहलोत ने कहा कि 69 साल से 92 वर्षीय भाईजी देश के युवाओं से जुड़े रहे। लगातार शिविर लगा रहे हैं। 6 दशक से ज्यादा समय से शिविर लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं जब 12 साल का थे तब पहली बार जोधपुर में भाईजी के संपर्क में आए थे। ऐसे गांधीवादी विचारक और प्रेरक देश की पूंजी हैं। मैं पुन: ईश्वर से उनके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
Published on:
07 Jan 2020 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
