
Sachin Pilot
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही राजनीतिक दलों के साथ-साथ ईडी भी सक्रिय नजर आ रही है। ऐसे में आज सुबह से ही प्रदेश में पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सक्रिय नजर आई, जिसके सिलसिले में ईडी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के घर पर छापेमारी की। ईडी की इस कार्रवाई पर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की प्रतिक्रिया आई है। सचिन पायलट ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
दरअसल, सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा कि इस तरह के हथकंडों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के नेताओं को डरा नहीं सकती है। प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुटता के साथ खड़े हैं।
बीजेपी की घबराहट दिख रही है
पायलट ने आगे लिखा, इस तरह की कार्रवाई से बीजेपी की घबराहट साफ नजर आ रही है, क्योंकि जनता ने आगामी चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस सरकार को वापस लाने का मन बना लिया है। आपको बता दें कि राज्य में ईडी की टीम न सिर्फ डोटासरा, बल्कि उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। आज पहली बार ईडी ने डोटासरा के घर पर छापेमारी की है।
छापेमारी के दौरान दिल्ली और जयपुर की टीमों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे। डोटासरा इस बार सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने समन भेजा है।
Published on:
26 Oct 2023 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
