28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot को किसी ने दी सलाह, तो किसी ने कहा या तो भैया BJP में आने वाले हैं या फिर बगावत !

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सचिन पायलट को एक सलाह दे डाली है, साथ ही कहा, कब तक राहुल के तिरस्कार में अपने तेज को समेटे ईश्वर के सामने हताश नतमस्तक और निरुत्तर रहेंगे। जागें महानुभाव जागें

less than 1 minute read
Google source verification
Sachin Pilot

Sachin Pilot

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में इस वक़्त या तो महंगाई राहत कैम्प की चर्चा है या फिर कांग्रेस नेता सचिन पायलट की। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सचिन पायलट को एक सलाह दे डाली है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस ट्वीट के साथ शेयर किया, जयपुर के प्रसिद्ध और प्राचीन झारखंड महादेव मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद सभी पर सदैव रहे।ॐ नमः शिवाय।

इस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको बीजेपी में जाने की सलाह दी। एक यूजर ने उनको महाराज संबोधित करते हुए लिखा, कब जागेंगे महाराज, देश को प्रगति के पथ पर ले जा रही भाजपा का साथ दें।भविष्य के भारत निर्माण में योगदान दें। कब तक राहुल के तिरस्कार में अपने तेज को समेटे ईश्वर के सामने हताश नतमस्तक और निरुत्तर रहेंगे। जागें महानुभाव जागें।

वहीं एक और ने लिखा, या तो नई पार्टी बना दो सर, नही तो bjp से cm बनो। एक यूजर ने ये कमेंट किया, मंदिर मंदिर घूमना शुरू हो गया है अब या तो भैया BJP में आने वाले हैं या फिर बगावत। इस ट्वीट को 2000 बार से ज़्यादा रीट्वीट किया जा चुका है और व्यूज काफी आए हैं। मंदिर की उनकी पिक्स को भी काफी लाइक किया गया हैं। लोगों ने
पिक्स पर लिखा, Baba will bless u SachinPilot! Cm of Rajasthan 2024 ।