जयपुर। चिंतन शिविर शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर पेपर लीक प्रकरण को लेकर पत्रकारों से कहा कि पार्टी के नेता लोग और नाम बता दें, तो हम उन पर भी कार्रवाई कर देंगे। हमारी तो यही सोच है कि जिसने यह सब षड्यंत्र किए हैं, जो पेपर लीक करने के लिए मिलीभगत करते हैं।
उनकी तह तक पहुंचे और हम पहुंचे भी हैं। आगे भी ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेंगे
पिछली सरकार के वक्त भी पेपर लीक हुए थे, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कई राज्य में पेपर लीक होने के बावजूद भर्तियां हो जाती हैं। फर्जी लोग इसका फायदा उठाकर नौकरी लग जाते हैं। हमने पेपर लीक होते ही कैंसिल किए हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि हम लगातार सरगनाओं तक पहुंच रहे हैं
पेपर लीक में कोई नेता या अफसर शामिल नहीं।