27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: दिल्ली पहुंचे सचिन पायलट, जंतर मंतर पर किया पहलवानों का समर्थन

Sachin Pilot @ Jantar Manter : राजस्थान की राजनीति में उबाल पैदा करने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
sachin_pilot_attack_on_gehlot_govt.jpg

Sachin Pilot @ Jantar Manter : राजस्थान की राजनीति में उबाल पैदा करने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन किया। उन्होंने कहा मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर पहलवान ही तकलीफ में हैं तो देश कभी भी खुश नहीं हो सकता है। इससे पहले पहलवानों के शोषण को लेकर तमाम नेता समर्थन में आ चुके हैं।

इससे पहले सचिन पायलट ने 28 अप्रैल को कहा था कि जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते, आज उनको न्याय के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। उनकी आंखों में आंसू, हम सभी के लिए शर्म की बात है। पहलवानों का शुक्रवार को 27वां दिन है। इसी बीच खाप ने चेतावनी दे रखी है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं हुई तो 21 मई के बाद यह धरना बड़ें आंदोलन में बदल जाएगा।

गुरुवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी कर्नाटक चुनाव के बाद जंतर मंतर पहुंचकर समर्थन किया।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला जंतर मंतर पर ट्वीट करते हुए कहा 'मोदी जी, आप पूरे देश में नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा देते हैं। आपके नारे की हक़ीक़त 26 दिनों से जंतर-मंतर पर दिख रही है।' बताया जा रहा है कि आज पहलवानों के समर्थन में सचिन पायलट जंतर मंतर पहुंच सकते हैं।

पहलवानों ने जनवरी में लगाए आरोप
18,जनवरी 2023 को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचकर रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई गंभीर लगाए थे। उन्होने बृजभूूषण पर बुनियादी सुविधाओं की कमी, वित्तीय अनियमितताएं, खिलाड़ियों और फेडरेशन के बीच अपस्पष्ट संवाद, बुरा बर्ताव और मन-माने रवैया को लेकर कुश्ती महासंघ और बृजभूषण पर लगाए गए थे।

पांच दिन पहले हटाए गए सांसद बृजभूषण सिंह
दिल्ली का जंतर-मंतर और पहलवानों के प्रदर्शन के सातवें दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहलवानों को अपना समर्थन देने दिल्ली के जंतर-मंतर पहुँचे थे। इस बीच दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित खाप पंचायत अपना समर्थन दे चुकी है। 13 मई को कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद सांसद बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया।