25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के अंतगर्त आयोजित हुआ सफाई मित्र प्रशि​क्षण

जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के अंतर्गत आज अंबेडकर भवन, रोटरी सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई मित्र प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Mar 28, 2024

photo1711633021.jpeg

जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के अंतर्गत आज अंबेडकर भवन, रोटरी सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई मित्र प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस आयोजन में नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराना, उपायुक्त, सभी अभियंता व आदर्श नगर क्षेत्र के अनेक पार्षद उपस्थित रहे। इसमें आयुक्त महोदय ने बताया कि घर-घर से कचरा संग्रहण की गाड़ियों में दो प्रकार की थैलियों में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालना है। कचरे की गाड़ियों के साथ सफाई मित्र साथ रहती हैं तथा जनता को इसके बारे में जागरूक भी करती हैं। सभी पार्षदों ने नगर निगम द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। साथ ही इस समस्या से भी अवगत कराया कि साथ चलने वाली सफाई मित्र कचरा लाने वाली महिलाओं से थैलियों को खोलकर दिखाने के लिए कहती हैं जो की उचित नहीं है। आयुक्त महोदय ने इस संबंध में जानकारी लेकर दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने अपने क्षेत्र की सफाई संबंधित अन्य समस्याओं से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया ,जिसका निराकरण करने का उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।