
जागो जयपुर जगमग जयपुर अभियान के अंतर्गत आज अंबेडकर भवन, रोटरी सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर में सफाई मित्र प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इस आयोजन में नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराना, उपायुक्त, सभी अभियंता व आदर्श नगर क्षेत्र के अनेक पार्षद उपस्थित रहे। इसमें आयुक्त महोदय ने बताया कि घर-घर से कचरा संग्रहण की गाड़ियों में दो प्रकार की थैलियों में गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डालना है। कचरे की गाड़ियों के साथ सफाई मित्र साथ रहती हैं तथा जनता को इसके बारे में जागरूक भी करती हैं। सभी पार्षदों ने नगर निगम द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। साथ ही इस समस्या से भी अवगत कराया कि साथ चलने वाली सफाई मित्र कचरा लाने वाली महिलाओं से थैलियों को खोलकर दिखाने के लिए कहती हैं जो की उचित नहीं है। आयुक्त महोदय ने इस संबंध में जानकारी लेकर दिशा निर्देश देने का आश्वासन दिया। पार्षदों ने अपने क्षेत्र की सफाई संबंधित अन्य समस्याओं से भी आयुक्त महोदय को अवगत कराया ,जिसका निराकरण करने का उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।
Published on:
28 Mar 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
