झालाना और आमागढ़ में अब सफारी करना भारतीय पर्यटकों और स्टूडेंट्स के लिए महंगा हो गया है। वहीं विदेशी पर्यटकों के लिए दरों में कमी गई है। भारतीय पर्यटकों के लिए अब जिप्सी शुल्क में 468 रुपए की वृद्धि की गई है। पूरी जिप्सी बुक करवाने के लिए अब 4236 रुपए के स्थान पर 4704 रुपए देने होंगे। वहीं स्टूडेंट्स को पूरी जिप्सी के लिए 3606 रुपए के स्थान पर 4224 रुपए देने होंगे।
विदेशी पर्यटकों के लिए वन विभाग ने शुल्क कम कर दिया है। विदेशी पर्यटकों को पूरी जिप्सी बुक करवाने के लिए 10386 रुपए के स्थान पर अब केवल 6924 रुपए देने होंगे।