
Central Government Hospitals Recruitment
Central Government Hospitals Recruitment : केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरगंज अस्पताल, कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल (के एससीएच) और ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) नजफगढ़ के लिए पैरामेडिकल स्टाफ पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार पात्रता मानदंड और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत 909 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट vmmc-sjh.nic.in या rmlh.nic.in या lhmc-hosp.gov.in या https://rhtcnajafgarh पर लॉगिन कर 25 अक्टूबर (रात 11.45 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन शुल्क 26 अक्टूबर (रात 11 बजे) तक भरे जा सकेंगे।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 25 अक्टूबर, 2023 के अनुसार की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग और सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि
ऑनलाइन परीक्षा नवंबर के 4 हफ्ते में आयोजित की जा सकती है। इसके लिए एडमिट कार्ड नवंबर के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं। वहीं, रैंक लिस्ट दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं, अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए भरने होंगे।
Published on:
05 Oct 2023 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
