
वासु हेल्थकेयर की सेफ हब्र्स रेंज
वड़ोदरा. वासु हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने हर्बल सप्लीमेंट्स रेंज. वासु सेफ हब्र्स का लॉन्च किया है। यह लॉन्च कंपनी की मौजूदा इम्युनिटी एवं प्रीवेन्टिव केयर रेंज को और अधिक सशक्त बनाएगा। प्राकृतिक तरीके से बीमारियों से लडऩे की क्षमता, एनर्जी और स्टेमिना बढ़ाकर इन्फेक्शन एवं एलर्जी से लडऩे में मदद करना इस रेंज का मुख्य उद्देश्य है। कंपनी ने सेफ हब्र्स के तहत छह कैप्सयूल सिंगल हर्ब वैजीटेरियन कैप्स्यूल, होली बेसिल, अमलकी, मोर्निंगा, अश्वगंधाए गुडुची, टरमेरिक लॉन्च किए हैं। वासु हेल्थकेयर के एमडी हार्दिक उकानी ने बताया कि महामारी के बाद हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पादों के बारे में जागरुकता तेजी से बढ़ी है। वासु सेफ हब्र्स घरेलू बाजारों एवं सभी अग्रणी ई.कॉमर्स पोर्टल्स जैसे फ्लिपकार्ट, 1एमजीए नेटमेड्स पर उपलब्ध होंगे। कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए यूरोप, आसियान एवं लैटिन अमेरिका क्षेत्रों में भी इनका निर्यात करेगी। 1980 में स्थापित वासु हेल्थकेयर भारत के आयुर्वेदिक बाजार में अग्रणी शीर्ष पायदान के ब्राण्ड्स में से एक है।
Published on:
27 Jun 2021 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
