
जयपुर। एक दिसम्बर से राजस्थान के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। एक दिसम्बर से राज्य कर्मचारियों के बैंक खाते में आने वाली सैलरी में बम्फर इजाफा होने जा रहा है। एक दिसम्बर को मिलने वाली सैलरी में इस बार तीन प्रतिशत की डीए की बढ़ोत्तरी जुडकऱ आएगी। इसके अलावा इसी एक दिसम्बर से ही मकान किराया भत्ता (एचआरए) भी बढ़ा हुआ जुड़कर आएगा। यानी कुल मिलाकर एक दिसम्बर को मिलने वाली सैलरी अच्छी आएगी।
राज्य सरकार ने पिछले माह 24 अक्टूबर को केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों का डीए तीन प्रतिशत बढ़ाया था। राज्य में पहले राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) 50 प्रतिशत दिया जाता था। तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ डीए अब 53 फीसदी हो गया है। यह डीए एक जुलाई से दिया जाएगा। इसमें वित्त विभाग ने आदेश जारी किए थे जुलाई, अगस्त, सितम्बर व अक्टूबर इन चार माह का डीए पीएफ में जमा कर दिया जाएगा। वहीं नवम्बर माह से तीन प्रतिशत डीए की राशि सैलरी में दी जाएगी। नवम्बर माह की सैलरी एक दिसम्बर को मिलेगी।
सरकार ने पिछले माह ही राज्य कर्मचारियों को मकान किराए भत्ते (एचआरए) में बढ़ोतरी की थी। वित्त विभाग के नियमानुसार महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर एचआरए बढ़ाया है। अब शहरों की श्रेणी के अनुसार नई बढ़ोतरी होने पर एचआरए क्रमश: 10 व 20 प्रतिशत किया गया है। वित्त विभाग ने 30 अक्टूबर को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इस बढ़े हुए एचआरए एक नवम्बर 2024 से लागू किया गया है। ऐसे में दिसम्बर माह में प्राप्त होने वाले वेतन में एचआरए जुड़कर आएगा।
इस तरह दिसम्बर माह में मिलने वाली सैलरी में जुड़ने वाले भत्तों में नई बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। इसमें डीए व एचआरए दोनों की राशि बढ़कर आने से राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन प्राप्त होगा।
Published on:
28 Nov 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
