
दिसंबर में ऑनलाइन में सेल का धमाका
जयपुर. ऑनलाइन मार्केट लगातार डवलप हो रहा है। क्योंकि यह साल जाने वाला है और नया साल आने वाला है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म लोगों को लुभाने में लगे हैं। ऑनलाइन मार्केट में लिहाजा क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए सेल लॉन्च की है। खास बात यह है कि इस सेल का नाम जहां फिल्फ्कार्ट ने ईयर एंड सेल नाम दिया है, तो वहीं एमआई ने इस सेल का नाम क्रिसमस सेल दिया है। वहीं अमेजन भी लोगों को भारी डिस्काउंट के जरिए आकर्षित करने में लगा है। आपको बता दें कि फिल्फ्कार्ट पर ईयर एंड सेल आ रही है। यह सेल 21 से 23 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में ई.कॉमर्स कंपनी कई शानदार ऑफर दे रही है। फ्लिपकार्ट ने एक टीजर पेज जारी कर सेल में स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह 2019 का बेस्ट ऑफर है। सेल के दौरान की गई खरीदारी का पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से करने पर आपको 10 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह छूट ईएमआई ट्रांजैक्शन पर भी उपलब्ध होगी। आइए आपको फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में स्मार्टफोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताते हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट की ईयर एंड सेल में सैमसंग एस9 का 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट 27,999 रुपये में मिलेगा, जबकि इसकी कीमत 62ए500 रुपये है। 18ए900 रुपये कीमत वाले सैमसंग ।30 का 4जीबी़64जीबी वेरियंट 15999 रुपयेए 70 हजार रुपये कीमत वाले एस 9 प्लस का 6जीबी 64जीबी वेरियंट 29,999 रुपये और 21 हजार कीमत वाला सैमसंग ।50 स्मार्टफोन 14,999 रुपये में मिलेगा। इसी तरह इस सेल में ओप्पो एफ 11 प्रो का 6जीबी़128जीबी वाला वेरियंट 16,990 रुपये में मिलेगाए जबकि कीमत 29, 990 रुपये है। 18,990 रुपये कीमत वाले ओप्पो ।7 का 4जीबी़64जीबी वेरियंट 9,990 रुपये और 21,990 रुपये वाले ओप्पो थ्11 का 4जीबी़128जीबी वेरियंट 12ए990 रुपये में मिलेगा। सेल के दौरान फ्लिपकार्ट कई पॉप्युलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। सेल में गूगल पिक्सल 3 ए का 4जीबी़64जीबी वेरियंट 30ए999 रुपयेए आईफोन 7 का 32जीबी वेरियंट 24,999 रुपयेए सैमसंग ए70५ स्मार्टफोन 28ए999 रुपये और गूगल पिक्सल 3 स्मार्टफोन 42,999 रुपये में मिलेंगे। इनकी कीमत क्रमशरू 44,999 रुपयेए 29ए900 रुपयेए 28,999 रुपये और 71 हजार रुपये हैं। वहींए सेल के दौरान आईफोन 11 सीरीज स्मार्टफोन्स 64ए900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होंगे। वहीं एमआई की एमआई फेन क्लब के नाम से सेल ओपन की गई है। इस सेल की खास बात यह है कि इस सेल को विशेष रूप से क्रिसमस के तौर पर डिजाइन किया गया है। सेल गुरुवार से शुरू हुई है, जो २५ दिस्मबर यानी क्रिसमस तक चलेगी। इस सेल में एमआई के सभी फोन्स पर विशेष डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं एमआई टीवी पर भी अट्रेक्टिव ऑफर है। इसके अलावा एमजॉन भी एक वेबसाइट के साथ मिलकर यूजर्स को डिस्काउंट देने में लगा है।
Published on:
19 Dec 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
